क्षेत्रीय
23-Dec-2025


बालाघाट (ईएमएस). लांजी तहसील के ग्राम कुल्पा अंतर्गत ग्राम बागड़ीटोला निवासी नारायण बागड़े को ग्राम पंचायत सचिव ने समग्र आईडी में मृत बता दिया। जिसके कारण उसे शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीडि़त नारायण बागड़े ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर मृणाल मीना को समस्या से अवगत कराया। ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़त नारायण बागडे ने बताया कि वह जीवित है, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव कुल्पा द्वारा उसे मृत कर दिया गया है। जिसके कारण उसे शासन की वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। पूर्व इन योजनाओं का उन्हें लाभ मिल रहा था। सचिव की गलती का खामियाजा वह भुगत रहा है। जिसके कारण उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण नारायण ने इस मामले की जांच कर समग्र आईडी में अंकित मृत को सुधार किया जाए। ताकि उसे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। इस प्रकरण में डीईजीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। भानेश साकुरे / 23 दिसंबर 2025