क्षेत्रीय
23-Dec-2025


बालाघाट (ईएमएस). ग्राम पंचायत समनापुर निवासी सोमलाल धुर्वे पीएम आवास योजना के तहत किए गए निर्माण कार्य की आपात मजदूरी का भुगतान कराए जाने की मांग की है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण सोमलाल धुर्वे ने कलेक्टर से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। वहीं शीघ्र मजदूरी का भुगतान कराए जाने की मांग की। ग्रामीण सोमलाल का कहना था कि उसने व उनकी पत्नी ने पीएम आवास के तहत समनापुर में मकान निर्माण में लगभग 100 दिन मजदूरी कार्य किया, लेकिन अब तक उन्हें मात्र 7000 रुपये का ही भुगतान किया गया है। कार्य पूर्ण हुए तीन माह बीत जाने के बावजूद शेष मजदूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया। सोमलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव द्वारा बार-बार मांग करने पर भी भुगतान में टालमटोल की जा रही है। उन्होंने इस मामले की जांच कर शीघ्र मजदूरी का भुगतान कराए जाने की मांग की है। इस प्रकरण में सीईओ जनपद पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। भानेश साकुरे / 23 दिसंबर 2025