मनोरंजन
24-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक ‘मा वंदे’ की आधिकारिक शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की टीम ने शूटिंग के पहले दिन परंपरागत पूजा-अर्चना के साथ इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की शुभ शुरुआत की, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर भी साझा की गई। इन तस्वीरों और वीडियोज़ में फिल्म से जुड़े कलाकार और तकनीकी टीम उत्साह और श्रद्धा के भाव के साथ नजर आई। यह सिर्फ एक औपचारिक रस्म नहीं, बल्कि उस सिनेमाई यात्रा की शुरुआत मानी जा रही है, जो एक साधारण पृष्ठभूमि से उठकर देश के नेतृत्व तक पहुंचने वाले व्यक्ति की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारेगी। ‘मा वंदे’ की घोषणा पहली बार सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर की गई थी। अब कैमरे रोल होने के साथ यह साफ हो गया है कि फिल्म आधुनिक भारत की कहानी के एक अहम अध्याय को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह बायोग्राफिकल ड्रामा सिर्फ एक राजनीतिक जीवन गाथा नहीं, बल्कि भारत की मिट्टी, एक मां के संकल्प और उस अदम्य इच्छाशक्ति को श्रद्धांजलि है, जिसने इतिहास की दिशा बदल दी। फिल्म का मूल भाव इस विचार पर केंद्रित है कि एक मां का दृढ़ निश्चय और उसके संस्कार किसी भी संघर्ष से बड़ा हो सकता है। सिल्वर कास्ट क्रिएशन्स के बैनर तले वीर रेड्डी एम के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन क्रांति कुमार सी एच कर रहे हैं, जो इसे वास्तविक घटनाओं से प्रेरित रखते हुए निजी और राजनीतिक दोनों पहलुओं को संतुलित और गरिमामय ढंग से प्रस्तुत करने का दावा कर रहे हैं। फिल्म की कहानी उन मूल्यों, त्याग और उद्देश्य को उभारती है, जिनके सहारे एक व्यक्ति समय के साथ एक वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाता है। ‘मा वंदे’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक और भव्य प्रस्तुति के साथ तैयार किया जा रहा है। हाई टेक्निकल वैल्यू, दमदार वीएफएक्स और बड़े पैमाने की सिनेमैटोग्राफी इस फिल्म की खास पहचान होगी। इसे पैन-इंडिया भाषाओं के साथ-साथ अंग्रेजी में भी रिलीज करने की योजना है, ताकि यह कहानी दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंच सके। फिल्म से जुड़ी तकनीकी टीम भी बेहद मजबूत है, जिसमें एक्शन डायरेक्टर किंग सोलोमन, प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल, एडिटर श्रीकर प्रसाद, सिनेमैटोग्राफर के.के. सेंटिल कुमार और संगीतकार रवि बस्रूर जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। इन सभी का अनुभव ‘बाहुबली’, ‘केजीएफ’ और ‘सालार’ जैसी भव्य फिल्मों से जुड़ा रहा है, जिससे साफ है कि ‘मा वंदे’ को भी उसी स्तर की सिनेमाई भव्यता में पेश किया जाएगा। डेविड/ईएमएस 24 दिसंबर 2025