मुंबई (ईएमएस)। धूम 3’ को उस समय की सबसे भव्य एक्शन फिल्मों में शामिल कर दिया था। रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। गौरतलब है कि ‘धूम’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2004 में हुई थी, जिसमें जॉन अब्राहम ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2006 में आई ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन ग्रे शेड वाले किरदार में नजर आए थे। तीनों फिल्मों में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की जोड़ी लगातार दिखाई दी, जिसने फ्रेंचाइजी की पहचान को और मजबूत किया। ‘धूम 3’ के 12 साल पूरे होने पर आज भी यह फिल्म दर्शकों के बीच उतनी ही चर्चित और यादगार बनी हुई है। हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय एक्शन फ्रेंचाइजी में शुमार ‘धूम’ ने दर्शकों को रोमांच, स्टाइल और हाई-ऑक्टेन एक्शन का अलग ही अनुभव दिया है। इस सीरीज की तीसरी फिल्म ‘धूम 3’ ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड बनाए थे। सुदामा/ईएमएस 24 दिसंबर 2025