मुंबई (ईएमएस)। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर हमेशा कुछ नया करने और अपने अनुभवों को साझा करने के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिव मौजूदगी के चलते वह अक्सर निजी और प्रोफेशनल पलों की झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में उनकी मुलाकात बॉलीवुड की डीवा करीना कपूर खान से हुई, जिसने पुरानी यादों को ताजा कर दिया। दोनों की यह मुलाकात खास इसलिए भी रही क्योंकि इसके जरिए 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के दिनों की यादें फिर से जीवंत हो गईं। अनुपम खेर ने करीना कपूर के साथ ली गई एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें दोनों बेहद खुश और सहज नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अभिनेता ने एक भावुक और दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने करीना के साथ अपनी पहली मुलाकात और उनके फिल्मी सफर को याद किया। अनुपम खेर ने लिखा कि वह पहली बार करीना से साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के सेट पर मिले थे। उस वक्त यह करीना की डेब्यू फिल्म थी और वह बेहद खूबसूरत, आत्मविश्वासी लेकिन थोड़ी नाज़ुक सी थीं। उन्होंने यह भी लिखा कि करीना में उस समय भी बड़ा नाम कमाने की भूख थी और वह एक इंसान के तौर पर बहुत सच्ची और रियल थीं। अपने पोस्ट में अनुपम खेर ने आगे बताया कि बीते 25 सालों में उन्होंने करीना को एक बेहतरीन और शानदार अभिनेत्री के रूप में निखरते देखा है। उन्होंने यह भी साझा किया कि हाल ही में दोनों एक ही फ्लाइट में सफर कर रहे थे, जहां उन्होंने खूब बातें कीं और पुराने दिनों को याद किया। अभिनेता ने खुशी जताते हुए लिखा कि इतने साल बाद भी करीना आज भी अच्छे और चुनौतीपूर्ण किरदारों को लेकर उतनी ही उत्साहित हैं, जितनी अपने करियर की शुरुआत में थीं। उनके मुताबिक, करीना आज भी एक खूबसूरत इंसान हैं, जो बातचीत करना पसंद करती हैं और जमीन से जुड़ी हुई हैं। फिल्म ‘रिफ्यूजी’ करीना कपूर के करियर की अहम शुरुआत मानी जाती है। इस फिल्म में उन्होंने ‘नाज’ नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक रिफ्यूजी का रोल किया था, जो भारत-पाकिस्तान की सीमा पार कराने में लोगों की मदद करता है। वहीं अनुपम खेर ने जान मोहम्मद नाम के एक गांव के मुखिया का सशक्त किरदार निभाया था। साल 2000 में रिलीज हुई ‘रिफ्यूजी’ भारत-पाकिस्तान के विभाजन और बांग्लादेश के गठन के बाद के दर्द, विस्थापन और प्रेम कहानी की पृष्ठभूमि पर बनी थी। भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया हो, लेकिन इसके गाने, कहानी और नए कलाकारों की अदाकारी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। आज 25 साल बाद अनुपम खेर और करीना कपूर की यह मुलाकात न सिर्फ पुरानी यादों का जश्न है, बल्कि एक खूबसूरत फिल्मी रिश्ते की भी याद दिलाती है। डेविड/ईएमएस 24 दिसंबर 2025