मनोरंजन
24-Dec-2025
...


- अमिताभ बच्चन ने याद किया कार्तिक आर्यन का साइलेंट सीन मुंबई (ईएमएस)। कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का एक आइकॉनिक साइलेंट वॉकिंग सीन एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार इसकी वजह बने हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन। सालों पहले पर्दे पर आया यह शांत लेकिन बेहद प्रभावशाली पल अब दोबारा चर्चा का विषय बन गया, जब अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर इस सीन को याद करते हुए कार्तिक आर्यन की खुलकर तारीफ की। बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने फिल्म का जिक्र करते हुए बताया कि कार्तिक का एक खास शॉट उनके ज़हन में आज भी ताजा है। यह वही आखिरी सीन है, जहां कार्तिक का किरदार बिना कोई संवाद बोले, पूरी गंभीरता और खामोशी के साथ वहां से चला जाता है। उस दृश्य में शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि भावनाएं खुद दर्शकों तक पहुंच जाती हैं। बिग बी ने इस पल को याद करते हुए कहा कि उन्हें आज भी वह शॉट याद है, जिसमें कार्तिक को सिर्फ ‘ना’ कहना था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा और चुपचाप चलकर निकल गए। अमिताभ बच्चन ने इस परफॉर्मेंस की सादगी और संयम की खास तौर पर सराहना की और इसे एक शब्द में ‘असाधारण’ बताया। उनका कहना था कि कभी-कभी अभिनय में कम कहना और ज्यादा महसूस कराना ही असली कला होती है। महानायक की इस टिप्पणी ने न सिर्फ कार्तिक आर्यन के फैंस को खुशी दी, बल्कि उस सीन को एक बार फिर नए नजरिए से देखने का मौका भी दिया। सोशल मीडिया पर बिग बी की इस तारीफ के बाद फैंस ने फिल्म के उस आखिरी सीन को दोबारा देखना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि आज के दौर में, जहां ऊंचे-ऊंचे डायलॉग्स और ओवर-द-टॉप क्लाइमेक्स आम हो चुके हैं, वहां कार्तिक का यह साइलेंट मोमेंट यह साबित करता है कि खामोशी भी उतनी ही ताकतवर हो सकती है। इस सीन की भावनात्मक गहराई ने फिल्म को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े आइकॉन अमिताभ बच्चन से मिली इस खास सराहना ने कार्तिक आर्यन के करियर में एक और सम्मानजनक पल जोड़ दिया है। इस बीच कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी की तैयारी में जुटे हुए हैं, जो क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में फेस्टिव सीज़न में दर्शकों की उत्सुकता और उम्मीदें दोनों ही काफी बढ़ गई हैं। डेविड/ईएमएस 24 दिसंबर 2025