खेल
24-Dec-2025
...


लंदन (ईएमएस)। अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 विश्वकप में स्पिन ऑलरांउडर अक्षर पटेल भारतीय टी20 टीम की उपकप्तानी करेंगे। अक्षर को शुभमन गिल की जगह पर उपप्तान बनाया गया है। शुभमन को फार्म में नहीं होने के करण टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं अक्ष्रर को उकप्तानी दिये जाने को इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर ने एक अच्छा कदम बताया है। पनेसर के अनुसार टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में अक्षर को ऑलराउंडर होने के कारण उपकप्तान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कोच गौतम गंभीर अधिक से अधिक ऑलराउंडररों को टीम में चाहते हैं। ऐसे में विश्व कप 2026 के बाद अक्षर को टी20 की कप्तानी भी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म के चलते शुभमन टीम में अपनी जगह बचा नहीं पाये। इसी कारण अक्षर की उपकप्तान के तौर पर वापसी हुई है। इससे पहले टी20 एशिया कप 2025 में भी अक्षर उपकप्तान रहे थे। पनेसर ने कहा, गंभीर ऐसे खिलाड़ियों को टीम में अधिक पसंद करते हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कर दे सकें। ऐसे में भारतीय टीम जीतती है तो अक्षर को टी20 कप्तान बना बनाया जा सकता है:। अक्षर पटेल हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। ईएमएस 24 दिसंबर 2025