नई दिल्ली (ईएमएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए कप्तान घोषित कर दिये गये हैं। हॉकी इंडिया ने कहा है कि हरमनप्रीत सिंह सूरमा हॉकी क्लब की पुरुष टीम की कप्तानी करेंगी जबकि महिला टीम की कप्तानी सविता करेंगी। हरमनप्रीत ने कप्तानी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि टीम का नेतृत्व करना हमेशा ही उनके लिए विशेष अनुभव रहा है। गौरतलब है कि पुरुष टीम पिछले सत्र में तीसरे स्थान पर रही थी। हरमनप्रीत ने कहा, इस टूर्नामेंट से हमें अपनी क्षमताओंका पता चलता है। इसके अलावा हमारा मनोबल भी बढ़ता है। । मेरा मानना है कि हमारे पास बेहतर टीमों को भी टक्कर देने वाली टीम है। लीग में पुरुष टीम का पहला मुकाबला 4 जनवरी को चेन्नई में मौजूदा चैंपियन श्राची रार बंगाल टाइगर्स से होगा। इस टूर्नामेंट के मैच चेन्नई, रांची और भुवनेश्वर में खेले जाएंगे। वहीं महिला टीम की कप्तानी सविता करेंगी जबकि सलीमा टेटे को उप-कप्तानी दी गयी है। पहले साल टीम दूसरे नंबर पर रही थी और टीम की ओर से सविता और सलीमा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। महिला टीम का पहला मुकाबला 29 दिसंबर को रांची में श्राची रार बंगाल टाइगर्स से होगा। महिला टीम अपने सभी मैच रांची में खेलेगी। ईएमएस 24 दिसंबर 2025