कोरबा (ईएमएस) राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर कोरबा अंचल में संचालित श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मेलबर्न विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया से अल्प समय के लिए भारत आई डॉ. सोहनी सिंह उपस्थित हुई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता सरस्वती और महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा ने अपने उदबोधन में कहा कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एआई के संबंध में विस्तृत चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर श्री अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन ने अपने उदबोधन में अग्रवाल समाज के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सेवा कार्यो पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती के प्रातीय अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारे देश में गणित में काफी महान लोग हुये जिनके पास संसाधनों की कमी होने के बावजूद महान गणितज्ञों में अपना नाम दर्ज कराया। इस अवसर पर एआई से समाज मे होने वाले परिवर्तनों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप डॉ. सोहनी सिंह ने अपने वक्तव्य में एआई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत में तेजी से एआई का उपयोग हो रहा है, एआई का उपयोग कम समय मे अधिक से अधिक फायदे के लिए कृत्रिम बुद्धि के रूप में किया जा रहा है। हम सभी दिनचर्या में एआई का उपयोग करते है लेकिन हमें उसके विषय में पता नहीं है। मुख्य वक्ता ने बताया कि एआई के दो मुख्य आधार है मशीन लर्निंग एवं डीप लर्निंग। कार्यशाला में विस्तृत चर्चा के दौरान छात्राओं के द्वारा अपने सवाल भी रखे गये जिसमें डॉ. सोहनी सिंह के द्वारा जबाव दिया गया, इस अवसर पर श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापकों व भारी संख्या में छात्राऐं उपस्थित थी।