क्षेत्रीय
24-Dec-2025
...


अमेठी(ईएमएस)।आचार्य पंडित रामराज त्रिपाठी की 32वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर ए.एच. इंटर कॉलेज, मुसाफिरखाना के प्रांगण में आचार्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में अनुशासन,अनुसरण और अभ्युदय विषय पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.एच. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने की।मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर बहादुर सिंह,सचिव मुजफ्फरपुर नगर विकास प्राधिकरण उपस्थित रहे,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कौशलेंद्र त्रिपाठी एवं शिवकुमार सिंह,ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन से ही व्यक्ति और राष्ट्र महान बनता है। परिस्थितियां कैसी भी हों,अनुशासित व्यक्ति सदैव प्रगति की राह पर अग्रसर रहता है।आचार्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष गयादत्त त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को अनुशासन का पालन कर उज्ज्वल भविष्य निर्माण की प्रेरणा दी और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। संस्थान की सचिव श्रीमती सुषमा त्रिपाठी ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत की।आयोजित गीत प्रतियोगिता में प्राची यादव ने प्रथम,प्रज्ञा पांडेय ने द्वितीय एवं आदर्श मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं भाषण प्रतियोगिता में आयुष शुक्ला प्रथम,मीनाक्षी शुक्ला द्वितीय तथा स्नेहा अग्रहरि तृतीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम का संचालन आशीष तिवारी ने किया। इस अवसर पर डॉ. श्यामधर तिवारी, डॉ. रमाशंकर पांडेय, महेंद्र तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।