क्षेत्रीय
24-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर इलाके में एक सनसनीखेज़ घटना क्रम के चलते उस समय हड़कंप मच गया जब वहां कचरा डालने की जगह बोरे में एक जिंदा नवजात के मिलने की सूचना फैली। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने नवजात को तुरंत एम वाय अस्पताल भिजवाया जहां वह स्वस्थ और तंदुरुस्त है। बताया जा रहा है कि जहां यह नवजात मिला उस स्थान से कुछ ही दूरी पर इंदौर नगर निगम के यातायात प्रभारी और वार्ड 85 के भाजपा पार्षद राकेश जैन का कार्यालय स्थित है। नवजात के मिलने की इस घटना का विडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। विडियो के अनुसार द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजाप्रत नगर में सांईबाबा स्कूल के समीप सकरी गली में कचरा डालने के स्थान पर किसी ने नवजात शिशु को बोरे में डालकर छोड़ दिया। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो उसने बोरे में झांक कर देखा, तो उसमें नवजात शिशु था। इसके बाद उसने क्षेत्रीय रहवासियों के साथ ही पुलिस को सूचना दी, जिस पर 112 मौके पर पहुंची और बच्चे को कस्टडी में लेकर एमवाय अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस जानकारी निकालने का प्रयास कर रही है कि वहां नवजात को किसने फेंका। इसके लिए वह घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालते क्षेत्र के अस्पतालों में भी जाकर हाल के दौरान हुई प्रसूति की जानकारी प्राप्त कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 24 दिसंबर 2025