राज्य
24-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) साइबर ठगोरो का साफ्ट टारगेट बन चुकें इन्दौर में आम अवाम के चालान बनाने वाले पुलिस विभाग के पुलिस कर्मियों को ही इन साइबर ठगोरो ने अपना निशाना बनाते उनके मोबाइल हैक कर लिये।‌ इस हैरतअंगेज मामले के सामने आने के बाद अधिकारियों ने विभाग के सभी कर्मियों को सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों के पास ई-चालान नाम से आई एपीके फाइल डाउनलोड होते ही उनके फोन हैक होने लगे थे। उनके साथ कोई बड़ी ठगी की वारदात होती, इसके पहले उन पुलिसकर्मियों ने खुद की निजी जानकारी को सुरक्षित कर लिया। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया के अनुसार आजाद नगर, लसूड़िया, तुकोगंज और चंदन नगर थानों में पदस्थ करीब 10 पुलिसकर्मियों के मोबाइल हैक होने की जानकारी मिली है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ई-चालान से जुड़ी एक फर्जी एपीके फाइल डाउनलोड करने के कारण उनके मोबाइल हैक हुए और इसके बाद साइबर ठगोरो ने व्हाट्सएप के जरिए उनके फोन कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों को पैसे मांगने के मैसेज भेजे। एडीसीपी का कहना है कि इस तरह की फर्जी एपीके फाइलें पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं। इसे देखते हुए क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। आनन्द पुरोहित/ 24 दिसंबर 2025