राज्य
24-Dec-2025
...


मऊगंज, (ईएमएस)। यूपी–एमपी बॉर्डर पर परिवहन चेक पोस्टों से अवैध वसूली की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। अब चेक पोस्ट पर यदि कोई भी वगैर वर्दी के गैर-अधिकृत या निजी व्यक्ति वाहन जांच करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी। दरअसल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा पर अवैध वसूली और दलालों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नेम-प्लेट के साथ वर्दी में ड्यूटी करना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना पहचान और बिना अधिकार किसी भी व्यक्ति को चेक पोस्ट पर वाहन रोकने या जांच करने की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने मीडिया को बताया, कि बॉर्डर क्षेत्र के चेक पोस्टों पर पारदर्शिता और निगरानी बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने कहा कि कलेक्टर और एसपी से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है, ताकि दलालों की मौजूदगी पूरी तरह खत्म की जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश प्रदेश के 45 परिवहन चेक पोस्टों पर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नंदिनी/24 दिसम्बर 2025