भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में मेट्रो सेवा के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सफल कमर्शियल रन के बाद अब मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण पर पूरा फोकस किया गया है। भोपाल मेट्रो का फेज-2 जून 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस चरण में मेट्रो सुभाषनगर से करोंद तक और ब्लू लाइन पर भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तक दौड़ेगी। फिलहाल ऑरेंज लाइन के सुभाषनगर से एम्स के बीच 6.22 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है। इस रूट पर प्रतिदिन 17 ट्रिप चलाई जा रही हैं और पहले दो दिनों में ही 10 हजार से अधिक यात्री मेट्रो से सफर कर चुके हैं। फेज-2 में बढ़ेगा मेट्रो नेटवर्क भोपाल मेट्रो के ऑरेंज लाइन फेज-2 के तहत सुभाषनगर से करोंद तक कुल 9.74 किलोमीटर अतिरिक्त ट्रैक बनाया जाएगा। इसके बाद एम्स से करोंद तक पूरा ऑरेंज लाइन रूट 16.74 किलोमीटर का हो जाएगा। इस रूट में दो स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, जिससे घनी आबादी वाले इलाकों में यातायात को बेहतर बनाया जा सकेगा। वहीं, ब्लू लाइन पर भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तक मेट्रो चलाने की योजना है। इस रूट पर भी निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। ऑरेंज और ब्लू लाइन, दोनों रूट मिलाकर भोपाल मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 30.9 किलोमीटर होगी। भोपाल बना देश का 26वां मेट्रो शहर 20 दिसंबर को भोपाल देश का 26वां मेट्रो शहर बना और 21 दिसंबर से मेट्रो का कमर्शियल संचालन शुरू हुआ। प्रायोरिटी कॉरिडोर की सफलता के बाद अब सेकेंड फेज को तय समय सीमा में पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, फेज-2 पूरा होने के बाद शहरवासियों को करोंद से एम्स और भदभदा से रत्नागिरी तक तेज, सुरक्षित और सुगम सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी, जिससे ट्रैफिक दबाव भी कम होगा। नंदिनी/24 दिसम्बर 2025