क्षेत्रीय
24-Dec-2025
...


रायगढ़(ईएमएस)। जिले में 10 हजार से 40 हजार रुपये तक के बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ने के बाद बिजली विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। बकायेदारों पर कार्रवाई के लिए दूसरे जिले से आई विशेष टीमों ने रायगढ़ में जांच अभियान चलाया और दो दिनों में 298 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए। इस दौरान विभाग ने 153 उपभोक्ताओं से करीब 37 लाख रुपये की बकाया राशि भी वसूल की। अधिकारियों के मुताबिक, अभियान के दौरान जिन उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बिल जमा किया, उनके कनेक्शन बहाल किए गए, जबकि शेष के खिलाफ कार्रवाई जारी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष अभियान सोमवार 22 दिसंबर से शुरू किया गया, जिसमें दूसरे जिले से आई 12 टीमों को लगाया गया। पहले दिन 174 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जिनमें से 77 बकायेदारों से लगभग 21 लाख रुपये की वसूली हुई। दूसरे दिन मंगलवार को 207 उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई, जिसमें 124 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बंद की गई। इस दौरान 76 उपभोक्ताओं से करीब 16 लाख रुपये वसूले गए। बिजली विभाग ने साफ किया है कि बुधवार से लगातार दो दिन और सघन जांच की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता बिना बिजली बिल जमा किए अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते पाया गया, तो उसके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि बकाया वसूली सुनिश्चित की जा सके और नियमित बिल भुगतान के प्रति उपभोक्ताओं में अनुशासन बनाया जा सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)24 दिसम्बर 2025