राष्ट्रीय
24-Dec-2025
...


जयपुर(ईएमएस)। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर अब रेल यातायात पर साफ दिखाई देने लगा है। कोहरे के कारण अलग-अलग राज्यों से आने-जाने वाली कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे जयपुर रूट की 10 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसका सीधा असर जयपुर जंक्शन पर देखने को मिला, जहां यात्रियों की भारी भीड़ जमा रही। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मुंबई, जम्मू-कश्मीर और पंजाब की ओर से जयपुर पहुंचने वाली और जयपुर से रवाना होने वाली कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे तक देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के समय पर न पहुंचने के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। रेलवे सूत्रों के अनुसार मरुधर एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट–भावनगर एक्सप्रेस, लखनऊ–अहमदाबाद एक्सप्रेस और प्रयागराज–लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देर से चल रही हैं। देरी से चल रही प्रमुख ट्रेनें: ट्रेन संख्या 12414 गलतधाम पूजा एक्सप्रेस (जम्मूतवी–अजमेर) – लगभग 1 घंटा लेट ट्रेन संख्या 12466 रणथंभौर एक्सप्रेस (भगत की कोठी–इंदौर) – 51 मिनट की देरी ट्रेन संख्या 15014 रानीखेत एक्सप्रेस (काठगोदाम–जैसलमेर) – 1 घंटा 13 मिनट लेट ट्रेन संख्या 22674 मन्नाडगुड़ी–भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस – करीब 2 घंटे 42 मिनट लेट ट्रेन संख्या 14863 मरुधर एक्सप्रेस (वाराणसी–जोधपुर) – लगभग 2 घंटे की देरी ट्रेन संख्या 14866 मरुधर एक्सप्रेस (जोधपुर–वाराणसी) – 30 मिनट लेट ट्रेन संख्या 19202 अयोध्या कैंट–भावनगर एक्सप्रेस – 1 घंटा 20 मिनट की देरी ट्रेन संख्या 12403 प्रयागराज–लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 3 घंटे 30 मिनट लेट ट्रेन संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–साबरमती एक्सप्रेस – 30 मिनट लेट ट्रेन संख्या 00963 डूंगरपुर भारत गौरव ट्रेन – करीब 6 घंटे की देरी रेल प्रशासन का कहना है कि कोहरे के चलते ट्रेनों की स्पीड नियंत्रित रखी जा रही है ताकि सुरक्षा से कोई समझौता न हो। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। नंदिनी/24 दिसम्बर 2025