इन्दौर (ईएमएस) मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते पुलिस ने अल्प्राजोलम टेबलेट के नशे के आदी है एक नशेड़ी को अल्प्राजोलम टेबलेट की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर उसके पास से 590 अल्प्राजोलम टेबलेट जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि वह अपनी नशे की लत पूरी करने के उद्देश्य से ये टेबलेट राजस्थान से सस्ते दामों पर लाकर इन्दौर में नशेड़ियों को महंगे दामों पर बेचता था। मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। और पकड़ाए आरोपी का नाम सादान लाहोरी निवासी खजराना है। एडीसीपी राजेश दाड़ोतिया के अनुसार आरोपी अपने ससुराल टोंक राजस्थान से अवैध रूप से अल्प्राजोलम टेबलेट लाकर इंदौर में सप्लाई करता था कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से करीब 61,700 रुपये से अधिक मूल्य की 590 अल्प्राजोलम टेबलेट तथा एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह स्वयं अल्प्राजोलम टेबलेट का नशे का आदी है अपनी नशे की लत पूरी करने के उद्देश्य से वह टेबलेट सस्ते दामों पर खरीदता था और नशे के आदि अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचता था पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से अवैध मादक अल्प्राजोलम टेबलेट की तस्करी खरीदी बिक्री में शामिल उसके अन्य साथियों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 24 दिसंबर 2025