देवास(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के देवास जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां रेलवे पटरियों पर सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे दो नाबालिग लड़कों की यात्री ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि यह हादसा बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। मृतकों की पहचान आलोक (16) और सन्नी योगी (16) के रूप में की गई है। दोनों किशोर रेल पटरियों पर काफी देर से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय पास-पास बनी दो समानांतर पटरियों पर एक साथ ट्रेनें गुजर रही थीं। इसी दौरान एक पटरी से गुजर रही इंदौर–बिलासपुर यात्री ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। इस हादसे के बाद पुलिस और रेलवे प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक जैसे खतरनाक स्थानों पर वीडियो या रील बनाने से बचें, क्योंकि ऐसी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। नंदिनी/24 दिसम्बर 2025