भोपाल(ईएमएस)। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-दो पर बोगी में चढ़ने के दौरान अज्ञात बदमाशो ने हाथ की सफाई दिखाते हुए एक महिला के लेडीज पर्स से लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की जॉच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ नगर पिपलानी में रहने वाली शाहीन बेगम पानी वसीम अहमद नियाजी (39) बीती 21 दिसंबर को भोपाल से जबलपुर जाने के लिये रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची थी। प्लेटफार्म पर भीड़ अधिक थी, ट्रेन आने पर वह उसमें सवार होने के लिये बोगी के पास पहुंची और अदंर जाने का प्रयास करने लगी। तभी उनकी नजर अपने पर्स पर पड़ी। पर्स की चेन खुली थी, और उसमें रखा ज्वेलरी का डिब्बा गायब था। आसपास काफी तलाश करने पर ज्वेलरी बाक्स नहीं मिला। चोरी गये बॉक्स में लाखो रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात स्खे थे। फरियादिया ने आशंका जताई है की ट्रैन में चढ़ते समय अधिक भीड़ के दौरान अज्ञात बदमाश ने उनके जेवरात चोरी किये होगें। घटना के बाद वह घर चली गई थी। बाद में परिजनों के साथ थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया। शिकायत के साथ ही महिला ने एक लाख से अधिक के जेवरात का बिल भी पुलिस को दिया है, और बाकी ज्वेलरी का बिल बाद में देने की बात कहीं है। पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 24 दिसंबर