ताइपे,(ईएमएस)। ताइवान के दक्षिणपूर्वी तटीय शहर ताइतुंग में बुधवार 24 दिसंबर को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन (सीडब्ल्यूए) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी हॉल से करीब 10.1 किलोमीटर उत्तर में स्थित था और इसकी गहराई 11.9 किलोमीटर दर्ज की गई। फिलहाल राहत की बात यह रही, कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। जानकारी अनुसार भूकंप के झटकों का असर राजधानी ताइपे तक देखने को मिला, जहां गगनचुंबी इमारतें काफी देर तक हिलती रहीं। अचानक आए इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और कई इलाकों में लोग घरों व दफ्तरों से भागते हुए बाहर निकल आए। भूकंप के बाद ताइपे, काओशुंग, ताइचुंग और ताइनान समेत कई प्रमुख शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीडब्ल्यूए के मुताबिक, हुलिएन और पिंगतुंग काउंटी में भूकंप की तीव्रता ताइवान के सात स्तर वाले पैमाने पर चार दर्ज की गई। वहीं काओशुंग, नांतौ, ताइनान, चियाई काउंटी, युनलिन, चियाई शहर और चांगहुआ में स्तर तीन तथा ताइचुंग, मियाओली, यिलान, हसिंचु काउंटी, ताओयुआन, न्यू ताइपे और ताइपे में स्तर दो की तीव्रता महसूस की गई। विशेषज्ञों का कहना है, कि ताइवान दो प्रमुख टेक्टॉनिक प्लेटों के पास स्थित है, जिसके कारण यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले वर्ष 2016 में ताइवान में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। वहीं 1999 में आए भीषण भूकंप में करीब 2000 लोगों की मौत हुई थी। हिदायत/ईएमएस 24दिसंबर25