24-Dec-2025
...


महोबा(ईएमएस)। एंटी करप्सन टीम ने उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र से बुधवार को राजस्व विभाग के एक संग्रह अमीन को दस हज़ार रूपये की घूस लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एंटी करप्सन टीम अधीक्षक श्याम बाबू ने बताया की पनवाड़ी कस्बे के निवासी पुजारी सुरेन्द्र बाबा की पत्नी की 2019 में एक दुर्घटना में मौत हो गयी थी. जिसका बीमा क्लेम सात लाख रूपये के आसपास बन रहा था. सुरेन्द्र का आरोप था की उक्त बीमा क्लेम को स्वीकृत करा कर दिलाने के एवज में अमीन कृष्ण कुमार साहू द्वारा 15 हज़ार रूपये की मांग की जा रही थी. बातचीत में मामला दस हज़ार रूपये में सुलटने पर अमीन द्वारा उसे घूस के रूपये लेकर अपने घर बुलाया गया था. अधीक्षक ने बताया की टीम द्वारा अमीन को उसके पनवाड़ी में बाईपास रोड स्थित किराए के मकान से रूपये लेते हुये रंगे हाथों दबोचा गया.मामले में महोबा सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है ओर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. अमीन के घूसखोरी में पकड़े जाने से जिले के राजस्व महकमे में ह्ड़कंप मचा है. उल्लेखनीय है की अमीन कृष्ण कुमार अभी तक राजस्व विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत था. लगभग छह माह पहले उसे अमीन के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गयी थी. हरी कृष्ण पोद्दार