भोपाल (ईएमएस)। उघोग लगाने के लिए सिंगरौली में करीब 6 लाख पेड काटे जाएंगे जिसमें से 33 हजार पेड काट दिए गए है। इस बात की पुष्टि जिले की प्रभारी मंत्री संपतियां उइके ने मंगलवार को पीएचई विभाग की दो वर्ष की उपलब्ध्यिों को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता के दारौन की। इस दारौन जब उनसे सिंगरौली में पेड़ काटे जाने के संबंध में सवाल किया तो मंत्री उइके ने कहा कि लाखों पेड़ काटे जाने की बात असत्य है। वहां 6 लाख पेड़ काटै जाने है, जिसमें से भी सिर्फ 33 हजार पेड़ काटे गए है। उन्होंने कहा कि वह अभी अपने पभर वाले जिले का दौरा करके आई है और वहां इतने ही पेड़ कटने की उन्हे जानकारी है। आशीष पाराशर,