क्षेत्रीय
24-Dec-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जबलपुर जीआरपी थाना लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में गोंडवाना एक्सप्रेस में हुई लैपटॉप चोरी की घटना का खुलासा करते हुए जीआरपी ने महज कुछ ही दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि गोंडवाना एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री का लैपटॉप चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत पर तत्काल जांच शुरू की गई। जांच के दौरान संदेह के आधार पर परसवाड़ा निवासी नीरज कोल, थाना खितौला, जबलपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया लैपटॉप, चांदी का सिक्का, चाबियां और आवश्यक दस्तावेज बरामद किए हैं। जब्त किए गए मशरूका की कुल कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताई जा रही है। जीआरपी ने सभी सामग्री को विधिवत जब्त कर आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी पूरी तरह सतर्क है। संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है, जिससे चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। इस पूरे मामले के खुलासे में थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत के साथ एएसआई रोशनलाल चौधरी, प्रधान आरक्षक देवेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र चंदेल और आरक्षक भानु की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जीआरपी की इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।