राजगढ़, (ईएमएस) सुशासन दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। बता दें कि 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश होने के कारण एक दिवस पूर्व ही शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा की भावना को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि सुशासन का मूल उद्देश्य आमजन को त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों - कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, संवेदनशीलता एवं समयबद्धता के साथ करें। इस अवसर पर सभी अधिकारी - कर्मचारियों ने प्रशासनिक कार्यों में नियमों का पालन, जनहित को सर्वोपरि रखने तथा शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। सुशासन दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा सुशासन के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए जनसेवा के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे रवि कुमार (राजगढ़ )24/12/2025