सीहोर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा प्रायोजित एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। संस्था के प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा तर्क, विवेक और विश्लेषण की पहचान — गणित से है। विषय-विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. संदीप कुमार मल्होत्रा, प्राध्यापक (गणित), डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय, भोपाल द्वारा श्री रामानुजन के जीवन परिचय एवं गणित में उनके योगदान पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया गया। साथ ही वैदिक गणित के माध्यम से गणितीय ट्रिक्स पर भी उपयोगी जानकारी साझा की गई। इसके अतिरिक्त डॉ. सरला रैगर, सहायक प्राध्यापक (गणित), एसआईआरटी भोपाल द्वारा “एप्लीकेशन ऑफ़ मैथमेटिक्स इन वेरियस डाइमेंशंस” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। वहीं श्रीमती प्रतिभा बमहानिया, असिस्टेंट मैनेजर, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम), भोपाल द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें एवं उनमें गणित का महत्व विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रथम दिवस में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं—जैसे रंगोली, पोस्टर, क्विज, कोलाज एवं भाषण प्रतियोगिता—में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के प्राचार्य, आमंत्रित अतिथियों तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि जागृत करना तथा उसके व्यावहारिक एवं प्रतियोगी उपयोगों से अवगत कराना रहा। डॉ. उदय डोलस ने संपूर्ण कार्यक्रम का सार रूप में उपयोगी व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. हुमा अख्तर ने किया तथा आभार सुश्री अपूर्वा पाठक द्वारा व्यक्त किया गया। आयोजन में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। यह संपूर्ण आयोजन गणित विभाग एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजन में हुआ। राहुल मालवीय सीहोर/ईएमएस/24/12/25