भोपाल (ईएमएस)। नारायणा ई-टेक्नो स्कूल, एसटीटी नगर, भोपाल में विद्यार्थियों की शीतकालीन छुट्टियों से पूर्व विंटर कार्निवल का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया। इस कार्निवल में विद्यार्थियों ने फूड स्टॉल्स, गेम स्टॉल्स, आर्ट एंड क्राफ्ट स्टॉल्स सहित अनेक रचनात्मक स्टॉल्स स्वयं लगाए, जिन्हें अभिभावकों एवं बच्चों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में छोटे बच्चों के लिए विशेष आकर्षण रहे, जिनमें मिक्की माउस, जंपिंग ट्रैम्पोलिन, प्ले-स्टेशन एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल थीं। इस अवसर पर सोशल मीडिया के प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर बॉस अमीर सिद्दीकी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी। विंटर कार्निवल के अंतर्गत नारायणा टैलेंट हंट का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सोलो डांस, सोलो सॉन्ग, कविता पाठ, ड्रॉइंग प्रतियोगिता तथा किड्स-पेरेंट्स फैशन शो जैसी विविध प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा लकी ड्रॉ रहा, जिसमें अनेक प्रतिभागियों ने शानदार पुरस्कार जीते और माहौल उत्साह से भर गया। विद्यालय की प्राचार्या दीपाली अलहट ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। शीतकालीन अवकाश से पूर्व अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ इस तरह समय बिताना सभी के लिए एक यादगार अनुभव रहा। इस अवसर पर डीजीएम शेख अब्दुल सलाम सर ने विद्यालय की पूरी टीम एवं विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रयासों और सफल आयोजन के लिए बधाई दी।