वाराणसी (ईएमएस)। वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में व जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में 24 दिसंबर,2025 को महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन से सुपरवाइजर पारुल राय ,परामर्श दाता प्राची जयसवाल द्वारा कंपोजिट विद्यालय शिवपुर ,जेंडर स्पेशलिस्ट एच ई डब्लू से प्रियंका राय , रेखा श्रीवास्तव द्वारा कमलापति गर्ल्स इंटर कॉलेज ,जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार एवं रामकिशन तथा धर्मराज द्वारा कंपोजिट विद्यालय होला पुर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तथा सुशासन सप्ताह के अंतर्गत , सभी को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए हुए बताया गया कि बाल विवाह करने से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास पूर्णतया नहीं हो पता है जिससे बालक एवं बालिकाओं का पूरा जीवन अंधकारमय बीतता है । बाल विवाह करना एक कानून अपराध है, यदि कोई भी व्यक्ति बाल विवाह करता है तब उसको 1 लाख रुपए जुर्माने 2 वर्ष तक का कठोरतम कारावास या फिर दोनों से दंडित किया जाएगा ।परिवार ,समाज, समुदाय एवं देश के प्रत्येक नागरिक को बाल विवाह रोकने हेतु सक्रिय सहभागिता के साथ बाल विवाह का अंत करना होगा तभी बाल विवाह मुक्त भारत संभव हो सकेगा । परियोजना समन्वयक द्वारा बताया गया कि विवाह करने की उम्र लड़की की 18 वर्ष से अधिक तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए । इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के प्रतिज्ञा की । मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूँगा/करूँगी, यह सुनिश्चित करूँगा/करूँगी कि मेरे परिवार, पड़ोस या समुदाय में किसी भी बच्चे का बाल विवाह न हो, और बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को दूँगा/दूँगी ताकि बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण हो सके। उक्त कार्यक्रम में बच्चों को बीर बाल दिवस के बारे में भी जागरूक किया गया तथा सुशासन सफ्ताह प्रशासन गांव की और के अंतर्गत बच्चों की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा बच्चों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना,वन स्टॉप सेंटर बाल सेवा योजना,स्पॉन्सरशिप योजना,181 महिला हेल्पलाइन प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पति की मृत्यु पर निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि उक्त कार्यक्रम में तीनों विद्यालय के विद्यार्थी गण एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे । डॉ नरसिंह राम,24 दिसंबर 2025