महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सफाई कार्य में किया सहयोग भोपाल(ईएमएस)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपयी जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में अरेरा हिल्स स्थित स्व.वाजपयी की प्रतिमा पर सफाई अभियान आयोजित किया गया। अभियान के तहत महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्व.वाजपयी की प्रतिमा की सफाई एवं धुलाई के साथ ही आसपास के क्षेत्रों की सफाई हेतु श्रमदान भी किया। बुधवार को राजधानी की अरेरा हिल्स स्थित स्व.वाजपयी की प्रतिमा पर आयोजित सफाई अभियान में महापौर परिषद के सदस्यद्वय मनोज राठौर व आर.के.सिंह बघेल, जोन अध्यक्ष श्रीमती बृजुला सचान के अलावा प्रदेश के प्रभारी महामंत्री डॉ.महेन्द्र सिंह, संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, विकास वीरानी, राजकुमार विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। हरि प्रसाद पाल / 24 दिसम्बर, 2025