भोपाल (ईएमएस) । दिनांक 26.02.2024 को फरियादिया नि. विराशा हाईट्स दानिश कुंज कोलार रोड भोपाल ने रिपोर्ट किया आरोपी माधव प्रकाश द्वारा मेरे साथ जबरजस्ती कई शारीरिक संबंध बनाये तथा मेरी बेटी पर गंदी नजर रखता है फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्र 148/24 धारा 376,376(2),366,354,506,भादवि 7/8 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चचात प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिला संबंधी अपराधो पर रोकथाम लगाने एवं फरार आरोपियो की धरपकड की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था उक्त निर्देशो के पालन में मयूर खण्डेलवाल पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल , मलकीत सिंह अति. पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल एवं श्रीमती अंजली रघुवंशी सहा. पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी संभाग के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोलार रोड द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपी की तलाश एवं धरपकड हेतु टीम को निर्देशित किया गया आरोपी घटना कारित करने के बाद भोपाल से फरार हो गया था जो मोरक्को,नीदरलैड,सूरीनाम की यात्रा करता रहा था आरोपी के इंडिया वापस आने पर आरोपी ने राजस्थान से अपने पासपोर्ट नवीनीकरण हेतु आवेदन किया गया था पासपोर्ट कार्यालय एवं राजस्थान पुलिस से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन व सीडीआर प्राप्त कर सीडीआर का अवलोकन किया गया सीडीआर मे आरोपी की लोकेशन जैसलमेर प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियो से अनुमति प्राप्त कर तत्काल टीम को जैलसमेर राजस्थान रवाना किया गया तथा लोकेशन के अनुसार आरोपी माधव प्रकाश वहां पर मिला जिसे हिरासत मे लिया गया l आरोपी का नाम पताः- 1. माधव प्रकाश पिता प्रेमप्रकाश नि.रामगढ बस्तापाढा जिला जैसलमेर राजस्थानl थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सोनी ,उनि पप्पू कटियार,आर 941 ऋषिकेश त्यागी, प्रआर.अभिषेक (सायबर सेल डीसीपी जोन-4 कार्यालय) एवं राजस्थान पुलिस जिला जैसलमेर के थाना रामगढ के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूटा सिंह,आरक्षक 2034 दशरत,म.आर 660 श्रीमति पूजा व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है । जुनेद/24 दिसंबर2025