24-Dec-2025
...


डीजीपी मकवाणा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई शपथ भोपाल(ईएमएस)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित उच्चतम मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए, उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर से एक दिन पूर्व बुधवार को पुलिस मुख्यालय में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। सभी ने प्रदेश में सुशासन के उच्च मानदंड स्थापित करने शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्‍याण केन्‍द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए सामूहिक रूप से शपथ ली। हरि प्रसाद पाल / 24 दिसम्बर, 2025