:: पांच आयु वर्गों में होंगे मुकाबले; नए साल की पहली बड़ी प्रतियोगिता में मिलेगी नकद इनामी राशि :: इंदौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी के तत्वावधान में 17वीं योनेक्स सनराइज विद्यालयीन खुली नकद इनामी बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन 2 से 6 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी में होने वाली यह प्रतियोगिता नए साल की पहली बड़ी बैडमिंटन स्पर्धा होगी। सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक धर्मेश यशलहा ने बताया कि स्पर्धा में 9, 11, 13, 15 और 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। एकल मुकाबलों के साथ 13, 15 और 17 वर्ष वर्ग में युगल मुकाबले भी आयोजित होंगे। आयु की गणना वर्ष 2026 के नियमों के अनुसार की जाएगी। योनेक्स सनराइज इंडिया और अमेच्योर एकेडमी के सहयोग से आयोजित इस स्पर्धा में विजेताओं को नकद राशि, ट्राफी और योनेक्स टी-शर्ट जैसे पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी मैच अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली योनेक्स फेदर शटलकॉक्स से खेले जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां 30 दिसंबर तक धर्मेश यशलहा या हर्ष सरग के पास जमा करा सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025