राज्य
24-Dec-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस) । शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जे हटाने के लिए नगर निगम की टीम ने बुधवार को भी व्यापक कार्यवाही की। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के सख्त निर्देशों के बाद, अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर के प्रमुख व्यावसायिक और व्यस्त क्षेत्रों में डेरा डाला। कार्रवाई के संबंध में अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से ने बताया कि गढ़ा क्षेत्र के कछपुरा ब्रिज के पास स्थित लेफ्ट और राइट टर्न को पूरी तरह खाली कराया गया। यहाँ अवैध रूप से खड़े ठेलों और अस्थाई निर्माणों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती थी। विजयनगर क्षेत्र में फुटपाथों पर काबिज अस्थाई अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। फुटपाथों के खाली होने से अब पैदल चलने वालों को सड़क पर नहीं उतरना पड़ेगा। गोल बाजार क्षेत्र के व्हीकल मोड रिछाई और सड़क किनारे लगे अवैध दुकानों व अस्थाई अतिक्रमण को सख्ती से हटाया गया। सिविक सेंटर में शहर के सबसे व्यस्त केंद्र समदड़िया मॉल के सामने लगी चौपाटी को हटाया गया। मॉल के सामने बेतरतीब तरीके से लगी दुकानों के कारण वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कत आ रही थी। तीन पत्ती बस स्टैंड क्षेत्र में न केवल अतिक्रमण हटाया गया, बल्कि नियम तोड़ने वालों पर स्पॉट फाइन भी लगाया गया। शहबाज रहमानी / 24 दिसंबर 2025/ 8.45