जबलपुर, (ईएमएस) । नगर निगम सीमा अंतर्गत दिनांक 23 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने समस्त अविवाहित युवक-युवतियों से विनम्र अपील की है, कि विवाह-निकाह योजना के अंतर्गत पंजीयन कराने के लिए सभी संभागीय कार्यालयों से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक सभी दस्तावेजों को संलग्न करते हुए दिनांक 03 जनवरी 2026 तक कार्यालय में जमा करें, ताकि आप सभी अविवाहित युवक युवतियों को योजना का लाभ मिल सके। इस संबंध में उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन एवं योजना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में आवेदक को किसी प्रकार की समस्या हो तो नगर निगम के योजना शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं। शहबाज रहमानी / 24 दिसंबर 2025/ 8.45