राज्य
24-Dec-2025


भोपाल (ईएमएस) । पाइप्ड नेचुरल गैस(पीएनजी)की सप्लाई बंद होने से राजधानी के अवध्पुरी क्षेत्र में उपभोक्तओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके चलते करीब 150 से अधिक घरों में किचन का काम ठप्प हो गया। दरअसल मंगलवार रात को अवधपुरी क्षेत्र में पीएनजी की सप्लाई करीब आधे घंटे तक बंद रही। रात के समय गैस की सप्लाई बंद होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ ने जहां ंडेक्षन ओर हीटर का उपयोग कर अपना काम किया तो कुछ ने होटलों से खाना मंगा कर अपने परिवार के लोगों को भोजन कराया। सप्लाई बंद होने की सूचना के बाद थिंक गैस कंपनी के अधिकारी और तकनीकी अमला मौके पर पहुंचा। अमले ने इसकी पडताल की तो सामने आया कि क्षेत्र में नाले की खुदाई के काम के चलते पीएनजी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और सप्लाई बाधित हुई। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करतें हुए आधे घंटे में सप्लाई शुरू कर दी गई। आशीष पाराशर/24 दिसंबर2025