राज्य
24-Dec-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को इंदौर संभागायुक्त कार्यालय में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने शासन को अधिक पारदर्शी और जन-केंद्रित बनाने का संकल्प लिया। संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त डी.एस. रणदा और उपायुक्त (राजस्व) सपना लोवंशी ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंड स्थापित करने, सहभागी शासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके तहत प्रशासनिक स्तर पर जन-कल्याण के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की शपथ ली जाती है। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025