राज्य
24-Dec-2025
...


:: कलेक्टर शिवम वर्मा ने की पूर्वी-पश्चिमी बायपास की समीक्षा; इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड रोड और फ्लाइओवर्स पर फोकस :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने और आगामी सिंहस्थ की तैयारियों को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने पूर्वी और पश्चिमी बायपास रोड प्रोजेक्ट की विस्तृत समीक्षा की। बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने अधिकारियों को दो-टूक निर्देश दिए कि किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हर हाल में समयसीमा में पूरी की जाए ताकि निर्माण कार्यों में कोई बाधा न आए। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान स्पष्ट किया कि सिंहस्थ के पूर्व शहर के सभी प्रमुख मार्गों और बायपास का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने एनएचएआई और एमपीआईडीसी के अधिकारियों से प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और कार्यों की गति बढ़ाने को कहा। बैठक में इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड रोड के साथ-साथ मूसाखेड़ी फ्लाइओवर, अर्जुन बड़ौदा फ्लाइओवर और एमआर-10 ब्रिज जैसे प्रमुख निर्माण कार्यों की प्रगति पर भी गहन चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि अधोसंरचना के ये प्रोजेक्ट इंदौर की भविष्य की जरूरतों और सिंहस्थ के दौरान जुटने वाली भीड़ के सुगम प्रबंधन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। बैठक में इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड रोड की उपयोगिता और मूसाखेड़ी व अर्जुन बड़ौदा जैसे प्रमुख फ्लाइओवर्स के निर्माण में तेजी लाने पर विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों के लिए भू-अर्जन की कार्यवाही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि निर्माण एजेंसियां बिना किसी देरी के धरातल पर काम पूरा कर सकें। बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भूमि अर्जन और निर्माण के दौरान आ रही व्यवहारिक समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तकनीकी अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझावों पर विचार करते हुए कहा कि सड़क और ब्रिज निर्माण के कार्यों की नियमित निगरानी की जाएगी ताकि गुणवत्ता और समय का विशेष ध्यान रखा जा सके। बैठक में एनएचएआई, एमपीआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025