राज्य
24-Dec-2025
...


:: लोहारपट्टी स्थित ऐतिहासिक खाड़ी के मंदिर पर भव्य शोभा यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ :: इंदौर (ईएमएस)। स्थानीय लोहारपट्टी स्थित लगभग 350 वर्ष प्राचीन श्रीजी कल्याण धाम, खाड़ी के मंदिर पर बुधवार को सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ का भव्य मंगलारंभ हुआ। हंसदास मठ के पीठाधीश्वर श्रीमहंत स्वामी रामचरणदास महाराज एवं महामंडलेश्वर महंत पवनदास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत बैंड-बाजों के साथ निकली विशाल शोभा यात्रा से हुई। इस शोभा यात्रा में राधा रानी महिला मंडल की मातृशक्ति पारंपरिक परिधानों में नृत्य करती चल रही थी, वहीं भजन और गरबा मंडलियों ने समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भागवत जी और भागवताचार्य पं. राजेश शास्त्री का आत्मीय स्वागत किया। कथा के प्रथम सत्र में व्यासपीठ का पूजन हंस पीठाधीश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में महामंडलेश्वर महंत पवनदास सहित जयदीप दुबे, कैलाश गवला, वर्षा शर्मा और अन्य गणमान्य भक्तों ने संपन्न किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता भागवत भूषण आचार्य पं. राजेश शास्त्री ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि संसार का आनंद जड़ वस्तुओं में नहीं बल्कि चैतन्य परमात्मा में निहित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनुष्य बाहरी सुंदरता और सफाई के लिए तो अनेक साधनों का उपयोग करता है, परंतु अंतर्मन पर जमी विकारों की धूल को साफ करने के लिए भागवत कथा ही एकमात्र प्रभावी डिटर्जेंट का कार्य करती है। पं. शास्त्री ने कहा कि भागवत श्रवण से मन को निर्मलता और पवित्रता प्राप्त होती है तथा यह संशयों से मुक्ति का सबसे सहज मार्ग है। मठ के पं. अमितदास महाराज ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह कथा प्रवाह 30 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से सायं 7 बजे तक निरंतर जारी रहेगा। कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, गोवर्धन पूजा, रुक्मणी विवाह और सुदामा चरित्र जैसे प्रसंगों को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस आयोजन का समापन 31 दिसम्बर, बुधवार को मंदिर के वार्षिक अन्नकूट महोत्सव के साथ होगा। शुभारंभ सत्र में अतिथियों का स्वागत पं. अमितदास, अशोक चतुर्वेदी और महंत यजत्रदास ने किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु सम्मिलित होकर धर्मलाभ ले रहे हैं। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025