:: नववर्ष पर 1 जनवरी से पं. मनोज भार्गव करेंगे रामकथा का वाचन :: इंदौर (ईएमएस)। बर्फानी धाम के पीछे गणेश नगर स्थित शिव-हनुमान मंदिर परिसर में ब्रह्म ऋषि स्वामी बर्फानी दादा महाराज की प्रेरणा से आयोजित होने वाली श्रीराम कथा के लिए गुरुवार, 25 दिसम्बर को सुबह 11 बजे विद्वान आचार्यों द्वारा ध्वजा पूजन किया जाएगा। माता केशरबाई रघुवंशी धर्मशाला परिसर में यह नौ दिवसीय संगीतमय कथा 1 जनवरी से 9 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक आयोजित होगी। न्यास के अध्यक्ष तुलसीराम रघुवंशी एवं संयोजक रेवतसिंह रघुवंशी ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से जारी इस परंपरा के अंतर्गत प्रख्यात मर्मज्ञ आचार्य पं. मनोज भार्गव प्रभु श्रीराम के जीवन प्रसंगों का व्याख्यान करेंगे। कथा का शुभारंभ 1 जनवरी को सुबह 11 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ होगा, जिसमें रामायण महात्यम, राम जन्म, सीता विवाह, केवट संवाद और रामराज्याभिषेक जैसे प्रसंगों को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। आयोजन में शहर के अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025