राज्य
24-Dec-2025


:: मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे इकोसिस्टम अवार्ड्स 2026 से प्रतिभाओं का सम्मान :: इन्दौर/भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश अपनी स्टार्टअप यात्रा के गौरवशाली 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2026 को भोपाल के रवीन्द्र भवन में मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट का आयोजन करेगा। युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस समिट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। एमएसएमई आयुक्त श्री दिलीप कुमार ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि इस दौरान नवाचार और उत्कृष्टता के लिए इकोसिस्टम अवार्ड्स 2026 सहित विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। समिट का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से जोड़ना है। आयोजन में सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी, युवा उद्यमी, सर्वाधिक नवोन्मेषी स्टार्टअप और सर्वश्रेष्ठ इनक्यूबेटर जैसी श्रेणियों में सम्मान दिए जाएंगे। साथ ही स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के समक्ष निवेश के लिए पिचिंग करने का मंच भी मिलेगा। कृषि क्षेत्र और एफपीओ के लिए विशेष ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित होंगे, जो युवाओं को रोजगार प्रदाता बनने की दिशा में प्रेरित करेंगे। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025