राज्य
24-Dec-2025
...


:: कलेक्टर के निर्देशन में चला अभियान, मुसाखेड़ी और सिंदौड़ा क्षेत्र से आरोपी गिरफ्तार :: इंदौर (ईएमएस)। अवैध मदिरा के भंडारण और परिवहन के विरुद्ध इंदौर जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में बुधवार को विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 92 हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब और एक दुपहिया वाहन जप्त किया है। सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी और डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त दलों ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई की। काछी मोहल्ला वृत्त के उप निरीक्षक भगवानदास अहरवार ने पल्सर मोटरसाइकिल से दो पेटी अवैध देशी शराब ले जाते हुए कमलजीत सालूजा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जप्त मदिरा और वाहन की कीमत लगभग 77 हजार 500 रुपये आंकी गई है। एक अन्य कार्रवाई में वृत्त आंतरिक क्षेत्र क्रमांक-2 की प्रभारी जया मुजाल्दे ने ग्राम सिंदौड़ा स्थित एक ढाबे पर दबिश देकर 62 पाव देशी शराब और 18 कैन बीयर बरामद की। यहाँ से आरोपी कुलदीप चौहान को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ताप्ती परिसर स्थित एक गुमटी से भी अवैध शराब जप्त की गई और ग्राम नरलय स्थित राजपूत ढाबा पर अवैध रूप से शराब पिलाने के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। विभाग ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025