मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अभिनेत्री भाग्यश्री बनारस की यात्रा पर थीं, जहां से उन्होंने अपनी आध्यात्मिक और सुकून भरी झलक फैंस के साथ साझा की। गंगा घाट की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें भाग्यश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गईं। इन तस्वीरों में भाग्यश्री गंगा घाट पर बैठी नजर आ रही हैं और बनारस की सुबह के शांत माहौल का आनंद लेती दिख रही हैं। तस्वीरों में न तो कोई बनावटी ग्लैमर है और न ही दिखावे की चकाचौंध, बल्कि एक सादगी और आत्मिक शांति झलकती है। पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने एक भावुक और दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बनारस की सुबह को बेहद खास बताया। उन्होंने लिखा कि बनारस की सुबह कुछ अलग ही होती है, यहां आकर सुकून और शांति का अनुभव होता है। उनके मुताबिक, जैसे सभी नदियों में गंगा का पानी सबसे खास है, वैसे ही यहां की सुबह मन को भीतर तक छू जाती है। भाग्यश्री ने आगे लिखा कि बनारस में इंसान खुद को भूल जाता है और एक साधारण सा नाविक आपको गंगा पार कराकर, आपसे ही आपकी पहचान करा देता है। अभिनेत्री ने अपने अनुभव को शब्दों में पिरोते हुए बताया कि हर सुबह बनारस में अलग होती है। इस बार मौसम बादलों से घिरा था, इसलिए सूरज की पहली किरणें दिखाई नहीं दीं, लेकिन इसके बावजूद यह अनुभव बेहद शांत और अद्भुत रहा। भाग्यश्री का यह पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग खुलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं और बनारस व गंगा के प्रति अपनी आस्था भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “गंगा तेरा पानी अमृत, झर-झर बहता जाए, युग-युग से इस देश की धरती, तुझसे जीवन पाए,” जो इस पोस्ट की भावनात्मक गहराई को और भी मजबूत करता है। भाग्यश्री ने अपने करियर में भले ही चुनिंदा फिल्मों में काम किया हो, लेकिन दर्शकों के दिलों में उनकी जगह आज भी कायम है। उन्होंने साल 1989 में सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो उस दौर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में शामिल रही। इसके बाद वह कैदी, त्यागी और पायल जैसी फिल्मों में नजर आईं। अब उनके बच्चे भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे हैं। खुद भाग्यश्री भी फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स के जरिए एक्टिव हैं। वह हाल ही में थलाइवी, राधे श्याम और सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री भले ही लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहीं, लेकिन आज भी वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से मजबूती से जुड़ी रहती हैं। सुदामा/ईएमएस 25 दिसंबर 2025