मनोरंजन
25-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की यादगार कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’ ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को हंसी, पागलपन और दमदार किरदारों का ऐसा पैकेज दिया, जिसे आज 18 साल भी उतनी ही शिद्दत से याद किया जाता है। मुश्ताक खान का मशहूर डायलॉग “मेरी एक टांग नकली है, मैं हॉकी का बहुत बड़ा खिलाड़ी था” हो या सुप्रिया कार्निक का “देखो वो जिंदा है”, हर संवाद और हर सीन लोगों की यादों में आज भी ताजा है। अब जब ‘वेलकम’ को रिलीज हुए 18 साल पूरे हो चुके हैं, तो फिल्म से जुड़ी यादें एक बार फिर चर्चा में हैं। इस खास मौके पर अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म के सुपरहिट होने का श्रेय दिवंगत अभिनेता-निर्माता फिरोज खान को देते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं और फिरोज खान को याद करते हुए लिखा कि ‘वेलकम’ उनके बिना अधूरी होती। अनिल कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा कि जिस तरह ‘मिस्टर इंडिया’ मोगैम्बो के बिना अधूरी है, उसी तरह ‘वेलकम’ आरडीएक्स के बिना अधूरी है। उन्होंने कहा कि फिरोज खान की जगह कोई नहीं ले सकता। अभिनेता ने यह भी याद किया कि जब उन्होंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी थी, तो उनके मन में यह सवाल था कि यह फिल्म आखिर बनेगी कैसे। उन्हें लगा था कि कहानी कहीं ठहर सी जाती है, लेकिन निर्देशक अनीस बज्मी ने भरोसा दिलाया था कि फिरोज खान फिल्म को संभाल लेंगे, और उन्होंने वाकई ऐसा ही किया। अनिल कपूर के मुताबिक, आरडीएक्स के किरदार ने फिल्म को एक अलग ही ऊंचाई दी। फिरोज खान का पागलपन, उनका अंदाज और उनका जादू ही ‘वेलकम’ की जान बन गया। फिल्म में आरडीएक्स गैंग का लीडर था, जिसके अंडर मंजनू भाई और उदय शेट्टी जैसे किरदार काम करते थे। अनिल कपूर, नाना पाटेकर और फिरोज खान की तिकड़ी को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया। फिरोज खान का डायलॉग “ये राज भी उन्हीं के साथ चला गया” आज भी मीम्स और लोगों की जुबान पर जिंदा है। ‘वेलकम’ उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई। साल 2009 में उनके निधन के बाद यह फिल्म उनके अभिनय की यादगार बनकर रह गई। सुदामा/ईएमएस 25 दिसंबर 2025