नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों का अगले साल की शुरुआत में बेहद व्यस्त कार्यक्रम है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का को अगले साल की शुरुआत में कई बड़े मुकाबले खेलने हैं। इसमें टी20 विश्व कप के साथ-साथ ही उसे एशियाई खेलों में भी उतरना है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 2026 की शुरुआत जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से करेगी। इस सीरीज में पांच टी20 और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। यह सीरीज टी20 विश्व कप से पहले टीम को अभ्यास का अवसर प्रदान करेगी। इसके बाद टीम को अपनी ही धरती पर होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में खेलना है। इसमें टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। वहीं मार्च से मई तक टीम के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल खेलेंगे। इसके बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के मुकाबले खेलेगी, जिसमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच की अवे सीरीज शामिल है। वहीं महिला क्रिकेट की शुरुआत महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) से होगी। इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह सभी प्रारूपों में मुकाबले खेलेगी। जून-जुलाई में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 में भारत प्रतिस्पर्धा करेगा। टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम भारत और इंग्लैंड में खेलेगी। इसके अलावा भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक एशियाई खेलों में खेलेंगी। ईएमएस 25 दिसंबर 2025