25-Dec-2025
...


ढाका,(ईएमएस)। बांग्लादेश में इंकलाब मंच के प्रवक्ता और कट्टरपंथी युवा छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की बीते दिनों हुई मौत के मामले पर उनके भाई ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण खुलासा किया है। जिसमें शरीफ उमर हादी ने मंगलवार 23 दिसंबर को ये साफ किया कि मेरे भाई उस्मान हादी की हत्या के लिए अंतरिम सरकार का मुखिया यानी मोहम्मद यूनुस ही जिम्मेदार है। सत्ता पर काबिज लोगों ने अगले साल फरवरी में बांग्लादेश में घोषित किए गए आम चुनावों को पटरी से उतारने के लिए ऐसा किया है। यह जानकारी बांग्लादेश के एक समाचारपत्र ने अपनी एक रिपोर्ट के जरिए दी है। वहीं, पड़ोसी देश में ये भी कहा जा रहा था कि हादी को गोली मारने के बाद हत्यारे भारत भाग गए हैं। पूर्व में मामले को लेकर बांग्लादेश ने भारत पर आरोप मढ़ने की कोशिश की थी। जिसके तहत कट्टरपंथियों की उग्र भीड़ ने राजधानी ढाका सहित कई अन्य जगहों पर मौजूद भारत के दूतावास परिसरों को नुकसान पहुंचाने के प्रयास किए। लेकिन भारत ने इसे लेकर अंतरिम सरकार के साथ ही यहां देश में बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब कर सख्त अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया है। बताते चलें कि उस्मान हादी को एक रैली के दौरान बीते 12 दिसंबर को सिर में गोली मारी गई थी। जिसके बाद शुरुआती उपचार के बाद बांग्लादेश से उसे सिंगापुर ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पूरे बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे। हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने यह बयान इंकलाब मंच द्वारा उनके भाई के सम्मान में आयोजित किए गए शाहिदी शोपोथ नामक एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी। जिसका बांग्लादेशी समाचारपत्र ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है। उमर हादी ने ये भी कहा कि मेरे भाई की इच्छा थी कि बांग्लादेश में अगले साल फरवरी महीने में तय किए गए राष्ट्रीय चुनाव सही समय पर कराए जाएं। इसलिए मेरा सरकार से अनुरोध है कि वो मेरे भाई की इच्छा का सम्मान करें और चुनावों को सही तथा नियत समय पर ही संपन्न कराएं। इसके अलावा अधिकारी चुनावी माहौल को बाधित न करें। उमर हादी ने चेतावनी देते हुए कहा कि हत्यारों के खिलाफ जल्द ही मुकदमा दायर किया जाना चाहिए। जिससे चुनावी माहौल में कोई बाधा न आए। मामले की जांच में सरकार की तरफ से कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। अगर उस्मान हादी के हत्यारों को जल्द पकड़ा नहीं गया तो एक दिन आपको (अंतरिम सरकार के प्रतिनिधियों) भी बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ेगा।हादी और उसके साथ हुए विरोध-प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की बेकाबू भीड़ ने मैमनसिंह इलाके में एक हिंदू अल्पसंख्यक युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों घटनाओं के बीच वर्तमान समय में भारत और बांग्लादेश के संबंधों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत ने पड़ोसी देश में मौजूद अपने वीजा आवेदन केंद्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। जबकि बांग्लादेश ने भी भारत की देखा देखी यहां स्वदेश में सरकार से मांग की है कि वो नई दिल्ली और कोलकाता में उच्चायोग परिसरों के बाहर हो रहे प्रदर्शनों पर काबू पाएं। वीरेंद्र/ईएमएस/25दिसंबर2025