खेल
25-Dec-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। 14 साल के उभरते हुए बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 विश्वकप फाइनल में तो असफल रहे पर बिहार की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आक्रामक शतकीय पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी वैभव की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की है। वैभव की इस पारी की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी जमकर प्रशंसा कह है। थरुर ने वैभव की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि इससे पहले जब 14 साल की उम्र में ऐसी असाधारण प्रतिभा सामने आयी थी तो वह सचिन तेंदुलकर थे। वहीं अब लगता है वैभव भी वैसे ही हैं। ऐेसे में चयनकर्ता को उन्हें अवसर देना चाहिये। हालांकि अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाने में विफल होने के बाद कहा जा रहा था कि वह वैभव मानसिक रुप से मजबूत नहीं है पर अब अपनी पारी से उन्होंने इस बात को गलत साबित किया है। वैभव ने साफ कर दिया कि एक मैच में विफल रहने से उनका मनोबल कम नहीं हुआ है। उन्होंने बेहद परिपक्वता, शानदार टाइमिंग और ताकत के साथ सीनियर गेंदबाज़ों के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी वैभव की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली है। साथ ही कहा कि अगर वह आईपीएल में भी ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय टीम में उनकी जगह पक्की है। राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन किए गए वैभव ने अपने पहले ही आईपीएल में आक्रामक पारी खेली थी। वहीं इस बार भी उनका लक्ष्य इसी प्रकार की पारी खेलना रहेगा। गिरजा/ईएमएस 25 दिसंबर 2025