25-Dec-2025
...


एडिडास, अपोलों से हुए करार से की भरपायी मुम्बई (ईएमएस)। विश्व सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को ड्रीम-11 के अचानक ही करार से हटने के बाद भी कोई झटका नहीं लगा है। इसका कारण है कि बोर्ड के राजस्व पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है। बीसीसीआई शीर्ष कमेटी की बैठक में पेश ड्राफ्ट के अनुसार साल 2025-2026 के लिए बोर्ड की कुल आय 8,963 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। ऑनलाइन गेमिंग पर पाबंदी लगने के कारण ड्रीम-11 के साथ अगस्त में ही बोर्ड का 358 करोंड़ रुपये का करार समाप्त हो गया था। बोर्ड को आईसीसी से 38.5 फीसदी शेयर मिलता है। वहीं इस साल आईसीसी इवेंट्स से कम राजस्व मिलने से कुल आय पिछले साल से कम रहने की संभावना है पर बोर्ड ने इसे संतुलित कर लिया है। बोर्ड ने नये प्रायोजन करार से पिछले साल होने वाले नुकसान की भरपायी कर ली है। ड्रीम-11 के बाहर होने के बाद बोर्ड ने एडिडास के साथ जर्सी प्रोयोजन करार किया है। डील साइन की है। अपोलो टायर्स के साथ भी अलग से उसका करार हुआ। ड्रीम-11 जैसे स्पॉन्सर्स के बाहर होने के बाद बोर्ड ने नई जर्सी स्पॉन्सरशिप करार अगले 2.5 साल के लिए किया है। इससे उसे अच्छी खासी राशि मिली है।वित्तीय वर्ष 2024-2025 में बोर्ड की आय 7,988 करोड़ से बढ़कर 11,346 करोड़ हो गयी है। इस प्रकार उसके पास 3,358 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि आयी है। मजबूत ट्रेजरी मैनेजमेंट की वजह से उसे काफी ब्याज भी मिला है। बीसीसीआई को आईपीएल, अंतरराष्ट्रीय मैच, आईसीसी शेयर और करार से काफी राशि मिलने की उम्मीद है। ईएमएस 25 दिसंबर 2025