राष्ट्रीय
25-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ईरान में हमास के दिवंगत नेता इस्माइल हानियेह की हत्या से पहले उनसे हुई मुलाकात को याद किया। एक पुस्तक विमोचन समारोह में अपने संबोधन में गडकरी ने बताया कि पीएम मोदी के कहने पर वह पिछले साल जुलाई में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने तेहरान गए थे। गडकरी ने बताया कि शपथ ग्रहण से पहले तेहरान के एक होटल में वैश्विक नेता और गणमान्य व्यक्ति एकत्रित हुए थे और हानियेह ने उनका ध्यान आकर्षित किया क्योंकि वह किसी भी देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे। गडकरी ने कहा कि कई देशों के नेता वहां मौजूद थे, लेकिन एक व्यक्ति जो राष्ट्राध्यक्ष नहीं था, वह हमास नेता इस्माइल हानियेह थे। मैंने उनसे वहीं मुलाकात की थी, जब मैंने उन्हें ईरानी राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचते देखा। उन्होंने आगे कहा कि शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के बाद मैं अपने होटल लौट आया, लेकिन सुबह करीब 4 बजे भारत में ईरान के राजदूत मेरे पास आए और कहा कि हमें निकलना होगा। मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ, तो उन्होंने बताया कि हमास प्रमुख हनियेह की हत्या कर दी गई है। मैं स्तब्ध रह गया। बता दें 62 साल के हमास के वरिष्ठ नेता इस्माइल हानियेह 31 जुलाई, 2024 को ईरान में हुए हवाई हमले में मारे गए थे । हमास के 7 अक्टूबर के अप्रत्याशित हमले के बाद वे इजराइल के प्रमुख लक्ष्यों में से एक बन गए थे। हमास के बयानों के मुताबिक ईरान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के कुछ ही समय बाद हनियेह को उनके तेहरान स्थित आवास पर निशाना बनाया गया। 7 अक्टूबर के हमलों के कुछ ही घंटों बाद जारी एक वीडियो में, हानियेह को अन्य वरिष्ठ हमास अधिकारियों के साथ नमाज़ अदा करते और हमले की सफलता के लिए आभार व्यक्त करते हुए दिखाया गया था। सिराज/ईएमएस 25दिसंबर25 -----------------------------------