राज्य
26-Dec-2025


:: ब्रांडेड डिब्बे में घटिया जूते, पुलिस ने जब्त की मशीनें और भारी स्टॉक! इंदौर (ईएमएस)। अगर आप भी बाजार से सस्ते दामों पर ब्रांडेड जूते खरीदकर खुश हो रहे हैं, तो सावधान हो जाइए! इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने एक ऐसे बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड प्यूमा (PUMA) के नाम और लोगो की हूबहू नकल कर नकली जूते धड़ल्ले से बाजार में खपा रहा था। पुलिस ने सांवेर रोड स्थित एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 600 जोड़ी नकली जूते और जूते ढालने वाली 6 मशीन डाई जब्त की हैं। :: सड़क पर पकड़ी गई खेप, फिर फैक्ट्री तक पहुँची पुलिस :: धोखाधड़ी का यह खेल तब उजागर हुआ जब खुद प्यूमा कंपनी के अधिकारियों ने इंदौर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पहले सुखदेव विहार के पास एक लोडिंग रिक्शे को घेराबंदी कर पकड़ा। रिक्शा खुलते ही पुलिस दंग रह गई - उसमें प्यूमा ब्रांड के 300 जोड़ी फर्जी जूते भरे हुए थे। :: महालक्ष्मी प्लास्टिक्स में चल रहा था नकली कारोबार :: रिक्शा चालक से कड़ी पूछताछ हुई, तो राज खुला कि यह सारा माल सांवेर रोड स्थित महालक्ष्मी प्लास्टिक्स फैक्ट्री में तैयार हो रहा है। पुलिस ने जब वहां दबिश दी, तो फैक्ट्री के अंदर बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनी के लोगो का अवैध इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 600 जोड़ी तैयार नकली जूते, 6 मशीन डाई (जिनसे नकली लोगो छापा जाता था) और परिवहन में लगा लोडिंग रिक्शा जब्त कर लिया है। :: कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज, संचालक की बढ़ी मुश्किलें :: पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और कॉपीराइट अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह नकली माल इंदौर के अलावा और किन-किन शहरों में सप्लाई किया जा रहा था। :: इंदौर पुलिस की चेतावनी :: नकली सामान बेचकर जनता को ठगने वाले और कंपनियों के अधिकारों का हनन करने वाले अब पुलिस की रडार पर हैं। अवैध मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रकाश/25 दिसम्बर 2025