राज्य
26-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) पुलिस कमिश्नर इन्दौर द्वारा जहां कमिश्नरेट में आपरेशन क्लीन चला सेवा शर्तों विरूद्ध आचरण करने वालों के खिलाफ सस्पेंड करने तक की सख्त कार्रवाई की जा रही है उसी तरह निगम कमिश्नर इन्दौर ने भी सेवा शर्तों के विरुद्ध आचरण पाए जाने पर एक उपयंत्री को निलंबित कर दिया है। निलंबित उपयंत्री निगम जोन क्रमांक 14 (हवा बंगला) के अंतर्गत वार्ड 82 का प्रभारी उपयंत्री यशवीर सिंह यादव है। निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने उसे आर्थिक अनियमितता और काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड 82 में सात माह पहले लोगों ने शिकायत की थी कि उनके क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन तो डाली गई लेकिन कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से ड्रेनेज का पानी और गंदगी पलटकर लोगों के घर में आ रही है। वहीं वार्ड पार्षद ने भी कहा कि उपयंत्री ने अमृत-2.0 योजना के तहत लाइन बिछाए जाने की जानकारी होने के बावजूद लाइन बिछवा दी थी। जिससे निगम को आर्थिक नुकसान हुआ है। मामले में यह बात सामने आई कि हवा बंगला जोन के सुदामा नगर क्षेत्र में अमृत-2.0 योजना के तहत लाइन बिछाने का काम होना है। इस योजना की जानकारी होने के बाद भी यादव ने ड्रेनेज लाइन संबंधी काम बगैर वरिष्ठों के संज्ञान में लाए कराए और अनुशासनहीनता एवं आर्थिक अनियमितता प्रदर्शित की। जिसके बाद निगम कमिश्नर ने उसके निलंबन की कार्रवाई की। आनन्द पुरोहित/ 26 दिसंबर 2025