राज्य
अमेठी(ईएमएस)।जिले के यातायात प्रभारी उप निरिक्षक शोभनाथ राम व उनकी टीम ने थानाक्षेत्र जगदीशपुर में जनजागरूकता अभियान चलाया,जिसमें यातायात नियमों का पालन करने तथा तेज गति से वाहन न चलाने,नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने,सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने,वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।कोहरे व धुंध को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये। ईएमएस/राम मिश्रा